यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विशेष इंतजाम
प्रयागराज ०८ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
महाकुम्भ-2025
महाकुम्भ-2025 के भव्य आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए भारतीय रेलवे ने 30 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा बूथ (फर्स्ट एड बूथ) स्थापित किए हैं। यह पहल श्रद्धालुओं की सुविधा और आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। इसी क्रम में प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन,सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन आदि पर फर्स्ट ऐड बूथ स्थापित किए गए हैं ।
प्राथमिक चिकित्सा बूथ का वितरण:
1. प्रयागराज जंक्शन (PRYJ) – 14 बूथ
2. नैनी (NYN) – 03 बूथ
3. प्रयागराज छिवकी (PCOI) – 03 बूथ
4. सूबेदारगंज (SFG) – 02 बूथ
5. विंध्याचल (BDL) – 01 बूथ
6. मंकीपुल (MKP) – 01 बूथ
7. संगम कैम्प क्षेत्र – 01 बूथ
8. प्रयाग स्टेशन – 03 बूथ
9. फाफामऊ स्टेशन – 02 बूथ
10. अयोध्या धाम – 01 बूथ
11. अयोध्या केंट -01
12. काशी – 01
13. प्रयागराज संगम – 01
फर्स्ट एड बूथ की विशेषताएं:
● प्रत्येक बूथ पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की तैनाती।
● आपातकालीन चिकित्सा उपकरण और दवाइयां उपलब्ध।
● प्राथमिक उपचार से लेकर गंभीर मामलों में त्वरित रेफरल की सुविधा।
● श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जागरूकता और प्राथमिक उपचार की जानकारी देने के लिए विशेष शिविर।
महाकुम्भ के दौरान लाखों श्रद्धालु विभिन्न स्थानों से प्रयागराज आते हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी को प्राथमिकता देते हुए रेलवे ने इन फर्स्ट एड बूथों की स्थापना की है। प्रयागराज जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर अधिक संख्या में बूथ स्थापित किए गए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को तुरंत सहायता मिल सके।
संगम कैम्प क्षेत्र में विशेष बूथ:
संगम क्षेत्र, जहां लाखों श्रद्धालु स्नान और पूजा के लिए एकत्र होते हैं, वहां एक विशेष प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किया गया है। यह बूथ भीड़ प्रबंधन और आपातकालीन चिकित्सा सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है।
यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए संदेश:
रेलवे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और किसी भी असुविधा की स्थिति में तुरंत नजदीकी फर्स्ट एड बूथ पर संपर्क करें।
महाकुम्भ-2025 के लिए रेलवे के अन्य प्रयास:
महाकुम्भ-2025 के लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कई अन्य पहलें भी की हैं, जिनमें अतिरिक्त ट्रेनों की सेवा, साफ-सफाई के विशेष इंतजाम, सीसीटीवी के जरिए भीड़ प्रबंधन, और आधुनिक कंट्रोल रूम की स्थापना शामिल है।
संपर्क करें:
यात्रा के दौरान किसी भी स्वास्थ्य या आपात स्थिति में सहायता के लिए नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा बूथ पर जाएं या हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें।