उत्तर प्रदेशप्रयागराज

एनजीबीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आयोजन

प्रयागराज २० मार्च
बीके यादव/ बालजी दैनिक

नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम सभा सरपतिपुर में हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ एस सी तिवारी, विशिष्ट अतिथि विधि संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ स्वप्निल त्रिपाठी और प्रमुख वक्ता शिक्षक शिक्षा विभाग के डॉ आलोक मिश्रा रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की वर्तमान सामाजिक एवं शैक्षिक प्रासंगिकता विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। अपने वक्तव्य के माध्यम से स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रति कुलपति डॉ तिवारी ने स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक लोगों तक सामाजिक सेवा को पहुंचाने का प्रयास करने का दायित्व दिया साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा महाकुंभ 2025 में की गई सामाजिक सेवा की भी सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधि संकाय के संकायाध्यक्ष डॉ स्वप्निल त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए सामुदायिक कार्यों के क्रियान्वयन पर विशेष बल दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में वक्तव्य देते समय कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ आलोक मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा ही विद्यार्थियों में सेवा की भावना को विकसित किया जा सकता है। साथ ही यह कार्यक्रम स्वयंसेवकों को चारित्रिक एवं नैतिक रूप से बल प्रदान करता है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रथम डॉ शिवाश्रय यादव के द्वारा किया गया। उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं सात दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राघवेंद्र मालवीय ने स्वयंसेवकों द्वारा क्रियान्वित वर्ष भर के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी तृतीय डॉ मोनिका सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय डॉ पुष्पांजलि पाल रितेश सिंह सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं ग्राम सभा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button