उत्तर प्रदेशबरेली
विशेष एक्सप्रेस को नियमित ट्रेन का दर्जा, अब नहीं देना होगा अधिक किराया

बरेली । टनकपुर-दौराई के बीच अप-डाउन सप्ताह में तीन-तीन दिन चलने वाली 05097-98 टनकपुर-दौराई विशेष ट्रेन को सात माह के बाद नियमित ट्रेन का दर्जा दे दिया गया है। अब इस ट्रेन का संचालन नए नियमित नंबर के साथ शुरू किया जाएगा। इससे यात्रियों को ज्यादा किराया नहीं देना होगा। हाल ही में रेलवे ने इस ट्रेन के संचालन को 29 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। अब 30 मार्च से यह नियमित ट्रेन हो जाएगी।
रेलवे ने 05097-98 टनकपुर-दौराई-टनकपुर विशेष ट्रेन का संचालन टनकपुर से बरेली, चंदौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रैवारी, रिंगस, फुलेरा, अजमेर होते हुए दौराई तक अप्रैल 2024 में शुरू किया था। बाद में इस ट्रेन के संचालन अवधि को बढ़ाया जाता रहा। नवंबर 2024 में रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को नियमित करते हुए 15092-91 नंबर जारी कर दिया ।