Republic Day-2025 के लिए विशेष अतिथि आमंत्रित
देहरादून, 23 जनवरी: Republic Day-2025: विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कई लोगों को 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस(Republic Day-2025) परेड में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है। स्वर्णिम भारत के वास्तुकारों में से उत्तराखंड के 46 और प्रमुख विशिष्ट अतिथियों की श्रेणियों में पैरालंपिक दल तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं में सुश्री अमीषा रावत, श्रीमती दीपा देवी; पीएम-विश्वकर्मा योजना में संगीता, सलोनी यादव, कमलेश कश्यप; श्री जोगा सिंह, इं. राजीव रंजन पीएम-कुसुम योजना में; पीएम सूर्य घर योजना में राजेश भंडारी, जया शर्मा, विपिन कुमार गुप्ता, चेतन ओबेरॉय आदि; हथकरघा कारीगरों में धन सिंह; सड़क निर्माण श्रमिकों में श्री कुश बुटोला, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री नवीन रावत, श्री मोनू कुमार आदि; जल योद्धाओं में सुश्री पूजा रावत, श्रीमती रामेश्वरी देवी, सुश्री ममता आदि। इन उपलब्धियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से अपने, समुदाय, क्षेत्र, राज्य और देश को गौरवान्वित करने में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित किए गए हैं।