एनजीबीयू में ‘महाकुंभ 2025 का संस्कृत परिपेक्ष’ विषय पर विशेष व्याख्यान आयाेजित
प्रयागराज २१ जनवरी
बीके यादव/ बालजी दैनिक
(नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय की प्राे० संजीता वर्मा रहीं मुख्य वक्ता)
नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं हिंदी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से “महाकुंभ 2025 का संस्कृत परिपेक्ष” विषय पर व्याख्यान आयोजन किया गया । इस व्याख्यान की अध्यक्षता करते हुए प्रति कुलपति डॉ.एस.सी तिवारी ने कुंभ की वैज्ञानिकता पर विस्तार से चर्चा की। दैहिक और भौतिक कुंभ के प्रतीकात्मक पक्षों पर प्रकाश डाला।
मुख्य वक्ता प्रो. संजीता वर्मा अध्यक्ष हिंदी विभाग त्रिभुवन विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल ने भारत और नेपाल के मध्य की सांस्कृतिक एकता को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से भले ही नेपाल एक अलग राष्ट्र है, लेकिन सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक दृष्टि से वह भारत से अलग नहीं है। शिक्षा और व्यापार भी दोनों देशों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। कुलसचिव डॉ. हिमांशु टण्डन ने विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों और गतिविधियों से परिचित कराया। संगोष्ठी का संयोजन व स्वागत डॉ. संतेश्वर कुमार मिश्र ने किया। संचालन डॉ. हिमांशु शेखर सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सव्यसाची ने किया। डॉ. संजय पाण्डे ने विषय प्रवर्तन किया।