उत्तर प्रदेशसीतापुर
विशेष विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट -अनूप पाण्डेय
सीतापुर उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर ’’श्री कुलदीप सक्सेना’’ के निर्देशानुसार आज दिनांक-27.11.2024 को अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, द्वारा समयः-09ः00 बजे से पं0 सूर्यदत्त आनन्दी सहगल इण्टर कालेज, खैराबाद सीतापुर में एक विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी’’, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा मध्यस्थ अधिवक्ता श्री विमल मोहन मिश्रा, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम श्री सुजीत बाजेपई व अधिवक्ता श्री भूपेन्द्र दीक्षित व विद्यालय की ओर से श्री रामजी मिश्र, प्रबन्धक, एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इसके साथ ही मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ’’श्री कुलदीप सक्सेना’’ द्वारा एक पत्रिका का विमोचन भी किया गया। उक्त पत्रिका का मुख्य उद्देश्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा की जाने वाली गतिविधियों/कार्याें एवं सेवाओं की जानकारी आम जन-मानस तक पहुंचाने के साथ-साथ महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित-14.12.2024 के सफल आयोजन हेतु समस्त तहसीलदारों के साथ एक बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को अधिक से अधिक निस्तारण किये जाने हेतु वार्ता की गयी।