उत्तर प्रदेशबरेली
होली पर दिल्ली-पंजाब से यूपी-बिहार के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

बरेली। होली के मद्देनजर ट्रेनों में कन्फर्म टिकट के लिए मची मारामारी के बीच रेलवे ने बरेली होते हुए अप-डाउन 24 विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी कर दी है। होली विशेष ट्रेनें दो से 31 मार्च तक अलग-अलग तारीखों में 82 फेरे लेंगी। समय सारिणी जारी होने के साथ होली विशेष ट्रेनों में टिकट बुकिंग भी शुरू हो गई है।
होली विशेष ट्रेनों का संचालन किए जाने से नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा। कन्फर्म टिकट के लिए मारामारी भी नहीं होगी। इधर, कोहरे के कारण निरस्त चल रहीं 18 ट्रेनों का संचालन भी चार मार्च से पहले शुरू हो जाएगा। होली के मद्देनजर स्टेशनों पर बढ़ने वाले यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है।