उत्तर प्रदेशगोण्डा
तमाशगीन बने मूकदर्शक , कठौवा में गन्ने के खेत में अजगर मिलने से हड़कंप, देखने को लग गई भीड़, बन विभाग द्वारा सकुशल जंगल में छोड़ा
शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूज
इटियाथोक, गोण्डा। कठौवा गांव में गन्ने के खेत में अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी होने पर गांव के तमाम लोग खेत में पहुंच गए। सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई तथा अजगर को पकड़ कर वन क्षेत्र में ले जाकर छोड़ दिया। इटियाथोक थाना क्षेत्र के कठौवा पंचायत में खेत में काम कर रहे लोगों को गन्ने के खेत में एक विशालकाय अजगर दिखाई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से अजगर को पड़कर बोरे में कैद कर लिया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वन रक्षक स्वामी नाथ नें बताया की वाचर सत्य प्रकाश,ककने राजभर व मनोज के द्वारा कठौवा पंचायत से पकड़ कर लाये गए अजगर को सकुशल परास खाल के जंगल छोड़ा गया है।