दमा -दम मस्त कलंदर पर झूमे दर्शक

प्रयागराज२८ अक्टूबर
बीके यादव/बालजी दैनिक
12 दिवसीय दीपावली शिल्प मेले का हुआ समापन
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित 12 दिवसीय राष्ट्रीय शिल्प मेले का रंगारंग समापन सोमवार को हुआ। शिल्प मेले की आखिरी निशा में शिल्पहाट दूधिया रौशनी से नहा उठा। देवेन्द्र एस. मंगलामुखी एवं दल ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूफी गायक रोशन पाण्डेय ने सूफीयाना अंदाज में मौला मौला,शाने करम, छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाईके, दमा दम मस्त कलंदर तथा सांसों की माला पे.. एक से बढ़कर एक नगमें पेश कर खूब वाहवाही पायी। इसके बाद लोकनृत्यों की कड़ी में वीरेन्द्र सिंह गौड़ ने राजस्थान की चरी व घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी। जोधा राम एवं दल ने झारखंड का छाऊ नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी तथा मोहिनी एवं साथी कलाकारों ने राई लोकनृत्य की प्रस्तुति देकर कलाप्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संगत कलाकारों में कीबोर्ड पर अंश ढोलक पर अभिषेक तबला पर आकाश मोनू पैड पर आकाश कुमार तथा गिटार पर यश भट्ट ने साथ दिया। कार्यक्रम के समापन पर केंद्र के प्रभारी निदेशक आशिस गिरि ने सभी कलाकारों को पुष्प गुच्छ देकर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर केंद्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा काफी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।