डाॅ. आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बलराम मौर्य / बालजी हिन्दी दैनिक
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में भारत रत्न डॉ० भीमराव आंबेडकर के जन्म दिवस के पूर्व अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के मध्य विश्वविद्यालय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, निर्णायक मंडल के रूप में प्रो. फर्रुख जमाल, प्रो. अनूप कुमार, प्रो. गंगाराम मिश्र, डॉ. दिनेश सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता का प्रथम चरण विश्वविद्यालय स्तर पर सरदार पटेल राष्ट्रीय एकात्मकता केंद्र में आयोजित किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया व डॉ. भीमराव अंबेडकर के योगदानों को याद किया। इस अवसर पर सरदार पटेल केंद्र के शिक्षक व आयोजक मंडल डाॅ. शिवांश कुमार, डॉ. अंकित मिश्र, डॉ. गायत्री वर्मा, डॉ. शैलेन वर्मा मौजूद रहे। विवि की अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को संविधान निर्माण कर्ता बताया। उन्होंने कहा कि इस भाषण प्रतियोगिता का अगला चरण विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के बीच 7 अप्रैल दिन सोमवार को विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रथम व द्वितीय सफल प्रतिभागियों को अगले चरण के लिए गोरखपुर विश्वविद्यालय में भेजा जायेगा। तत्पश्चात यह प्रतियोगिता राज भवन में 14 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी।