उत्तर प्रदेश

गोंडा-लखनऊ हाईवे पर सवारी से भरी तेज रफ्तार का कहर जारी।

अनियंत्रित होकर पलटी डबल डेकर बस।
रिपोर्टर: विजय बिहारी विश्वकर्मा

बस में सवार कई यात्री घायल,मची अफरा-तफरी।

दिल्ली से गोंडा आ रही प्राइवेट डबल डेकर बस क्षत्रिग्रस्त।

कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा शहबाजपुर के पास हुआ हादसा।

घटना की सूचना पर कर्नलगंज कोतवाली व भंभुआ चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस बचाव कार्य में जुटी,घायलों को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल।

हाईवे पर आये दिन हो रहे दर्दनाक हादसे,नहीं चेत रहे जिम्मेदार।

बता दें कि अभी सोमवार को ही तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से बहराइच मोड़ के पास एक फल ठेला वाले की हो चुकी है दर्दनाक मौत।

सोमवार को ही पिपरी के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति भी हो चुका है घायल।
आखिर कब तक चलेगा यह सिलसिला और हादसे का लोग होते रहेंगे शिकार।

गोंडा-लखनऊ हाईवे, कटरा मार्ग, परसपुर मार्ग, हुजूरपुर मार्ग, तहसील रोड सहित अन्य सभी सड़कों, चौराहों के आसपास भारी अतिक्रमण हादसे का बन रहे कारण।

कर्नलगंज कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों के किनारे व पूरे कस्बे में भारी मात्रा में अवैध अतिक्रमण का साम्राज्य।

जिम्मेदार प्रशासन व संबंधित विभागीय अधिकारी जानबूझकर अतिक्रमण की कर रहे अनदेखी।

अतिक्रमण हटाने के नाम पर महज एलाउंस कराकर की जा रही खानापूर्ति।

तहसील प्रशासन व नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी विभाग पर अवैध अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने का आरोप।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button