उत्तर प्रदेशसीतापुर
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

डीएम ने किया विजेताओं को पुरस्कृत
रिपोर्ट कौशिक पाण्डेय
सीतापुर जनपद में आज मेजर ध्यानचन्द स्टेडियम में ग्राम स्वराज मंच एवं अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा एकल अभियान के अन्तर्गत अंचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने किया। प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों का परिचय भी प्राप्त किया। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर 100 मी0 दौड़ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी ने प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत भी किया। 100 मी0 दौड़ प्रतियोगिता में हरगांव के विकास को प्रथम, पिसावां के सूर्यजीत को द्वितीय तथा काजीकमालपुर के अक्षय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु यह बहुत अच्छा आयोजन है। ग्रामीण अंचल में छिपी प्रतिभाओं के लिये यह आयोजन अत्यन्त महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे उन्हें अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु अवसर प्राप्त हो रहे हैं। विजयी खिलाड़ी मण्डल, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के और भी आयोजन होते रहने चाहिये, जिससे जिन बच्चों के पास संसाधनों की कमी है, उनकी प्रतिभा को हम लोग पहचान सकें और आगे बढ़ा सकें। उन्होंने आयोजकों एवं आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों को धन्यावाद भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, रेनू महेश सेवा संस्थान की डा0 रेनू महेश सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विभिन्न क्षेत्रों से आये छात्र-छात्राएं, शिक्षक आदि उपस्थित रहे।