खेलों से टीम वर्क की भावना का होता विकास – लल्लू सिंह

दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
बालजी दैनिक
बीकापुर, अयोध्या। दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का समापन भारती इंटर कालेज के खेल मैदान में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने किया। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने खेल प्रतियोगिताओं में बालीवाल, रस्साकसी तथा कबड्डी की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कबड्डी में विजेता उपविजेता, बालीवॉल में विजेता तथा उपविजेता, रस्साकसी में विजेता तथा उपविजेता हुए। विजेता तथा उपविजेता टीमों को पूर्व सांसद ने मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया। ब्लाक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेता तथा उपविजेता टीमों का लोक सभा स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस दौरान पूर्व सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में खेलों का बढावा दिया है। खेल तथा खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं के कारण आज युवाओं का खेलों के प्रति लगाव बढ़ा है। उन्होंने कहा खेल से हमारा शरीर चुस्त दुरूस्त रहता है। खेलों से टीम वर्क की भावना का विकास होता है। हमारे गांवों तथा कस्बे में प्रतिभाएं हैं। इस प्रकार के आयोजनों से ऐसी प्रतिभाओं को मंच मिलता है। जिससे वे अपने कौशल का प्रर्दशन कर पाते है। यही खिलाड़ी राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर बेहतरीन प्रर्दशन करके नाम रोशन करते हैं। कार्यक्रम में ओम प्रकाश सिंह, कमला शंकर पांडे, ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा, राकेश कुमार पाण्डेय चेयरमैन बीकापुर, अनिल उपाध्याय भाजपा मंडल अध्यक्ष, युवा भाजपा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा, आदित्य कुमार पांडे, अमरनाथ पांडे, भरत श्रीवास्तव,जग बहादुर तिवारी,शिव कुमार, मुकुल आनंद, राम सहाय निषाद, आदि लोग उपस्थित रहे।