अयोध्याउत्तर प्रदेश

खेलों से होता है व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास – आदर्श कुमार सिंह

पढ़ाई के साथ खेल भी अनिवार्य – जितेंद्र कुमार यादव

नन्द किशोर सिंह इंटर कालेज में नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ खेल कार्यक्रम

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l जीवन में खेलों का बहुत बड़ा महत्व है l खेलों से ही होता है व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास , वह चाहे शरीरिक मानसिक आध्यात्मिक, सभी का सार खेलों में छुपा हुआ है उक्त बाते नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी मया बाजार अयोध्या में नेहरू युवा केन्द के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता दौरान व्यक्त किया l श्री सिंह ने कहा कि खेल की कोई उम्र नही होती तथा खेल से नकारात्मक ऊर्जा बाहर होती है और सकरात्मक ऊर्जा का संचार शरीर में होता है l नेहरू युवा केन्द के तत्वावधान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नन्द किशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज सिलौनी मया बाजार अयोध्या में किया गया l कबड्डी , वालीबाल , 400 मीटर दौड, स्लो साईकिल रेस आदि का उद्घघाटन नंदकिशोर सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य आदर्श कुमार सिंह ने फीता काटकर किया l सम्पूर्ण खेल का आयोजन
गौरव मिश्रा, नेहरू युवा केन्द्र सोहावल ब्लॉक अयोध्या , पीयूष कुमार सिंह नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवक मयाबाजार अयोध्या ने बखूबी कराया l कबड्डी , वालीबाल , 400 मीटर दौड, स्लो साईकिल रेस का आयोजन हुआ l सभी प्रतियोगिताओं में कबड्डी बालिका वर्ग की कक्षा 06 की टीम ने एक तरफ़ा मुकाबले में कक्षा 07 को हरा दिया l वालीबाल की प्रतियोगिता नंद किशोर सिंह इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही साथ ही स्लो साईकिल रेस में बलिकाओ ने ही बाजी मारी l स्काउट ट्रेनर तहसील प्रभारी सदर जितेन्द कुमार यादव ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजन से विद्यालय के बच्चो को खेल के प्रति रुचि बढ़ती है साथ ही वे शरीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हैं जिससे उनका मन पढ़ाई के प्रति अधिक सक्रिय हो जाता है l इस अवसर पर प्रधानाचार्य आदर्श कुमार सिंह , शिक्षकगणों में स्काउट ट्रेनर तहसील प्रभारी सदर जितेन्द कुमार यादव , अतुल सिंह , संदीप , पीयूष सिंह , हरीश पाण्डेय , ऋषभजी , राम संवारे , शर्मा प्रसाद , अरविंद पाण्डेय , प्रवेश कुमार चौरसिया , नौशाद आलम , रोहित कुमार , गुलाम हसन , नीलम कसौधन अनीता यादव , मुक्ता गुप्ता , साहिबा , रोशनी , अल्का पाण्डेय , स्वाती मिश्रा , अर्चना मिश्रा , मंजू ,अन्जू , पूर्णिमा पाण्डेय , प्रेम पाण्डेय, सरिता सिंह के साथ इंटर कॉलेज के सभी छात्र छात्राएँ मौजूद रही l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button