राम नगरी अयोध्या में फर्जी वसूली का हो रहा खेल , दर्शनार्थी हो रहे परेशान
![](https://i0.wp.com/www.baljinews.com/wp-content/uploads/2025/02/187a9aaf-4666-4ff9-b53f-fd47e35d3134.jpg?resize=780%2C470&ssl=1)
बलराम मौर्य / बालजी दैनिक
अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में नगर निगम के नाम पर फर्जी वसूली का मामला बढ़ता जा रहा है, जिससे दर्शनार्थी और स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को सुरक्षित स्थान पर खड़ा करने के लिए गाड़ी स्टैंड पर पार्किंग की उम्मीद करते हैं, लेकिन उन्हें केवल वसूली के पर्चे दिए जा रहे हैं। यह वसूली का खेल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिससे प्रशासन और नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।एनएच 27 के सर्विस रोड पर प्राइवेट गाड़ियों से पैसे वसूलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक युवक नगर निगम की पर्ची दिखाकर सौ-सौ रुपये वसूलता नजर आ रहा है। इस मामले को लेकर वहां के लोगों में गुस्सा और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वसूली करने वाले युवक ने पर्ची को नगर निगम का बताया, लेकिन जब इस बारे में उससे सवाल किया गया, तो वह रसीद की गड्डी लेकर फरार हो गया।
इस नए वसूली मामले में होटल पंचशील के पास स्थित सर्विस रोड का जिक्र किया जा रहा है, जहां यह घटनाएं लगातार हो रही हैं। दर्शनार्थियों और प्राइवेट गाड़ियों से पर्ची काटकर पैसे वसूले जा रहे हैं, और यह सब नगर निगम के नाम पर हो रहा है। हालांकि, यह वसूली किस प्रकार की वैधता रखती है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शहर में व्यावसायिक गाड़ियों से भी पर्ची काटकर वसूली की जा रही है, जिससे यात्री और स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। इन घटनाओं ने एक नया शासनादेश लाने की आवश्यकता को उजागर किया है, ताकि इस तरह की अवैध वसूली को रोका जा सके और श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।