उत्तर प्रदेशसीतापुर

खेल मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

रिपोर्ट सुनील वर्मा

सदरपुर, सीतापुर: खेल मनुष्य के व्यक्तित्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। यह व्यक्ति के मस्तिष्क को स्वस्थ व सक्रिय रखने में भी मदद करता है। खेल सभी प्रकार की परिस्थितियों के लिए व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक व भावनात्मक रूप से सक्रिय रखने में विशेष सहयोग करता है।

यह बात सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के शास्त्री सभागार में तीन दिवसीय जिला स्तरीय माध्यमिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में अंडर 14 ऑल ओवर चौंपियनशिप जीतकर आए प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करते हुए कॉलेज के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने कही। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि लोगों को मजबूत आत्मविश्वास व कुशल बनाने के साथ ही चरित्र निर्माण में भी विशेष सहयोग करता है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल यशपाल वर्मा ने कहा कि मेहनत लगन और आत्मविश्वास के बलबूते हम बड़े से बड़े मुकाम को प्राप्त कर सकते है। अन्य विद्यार्थी इन विजयी प्रतिभागियों से सीख लेकर अपना मुकाम हासिल करें। विद्यार्थियों को क्रीड़ा प्रभारी फराज अली ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर अखिलेश शर्मा, वीरेंद्र मिश्र, राकेश शुक्ल, परवेज खान, बाल कृष्ण शुक्ल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवनीत पांडेय ने किया। इन्हें मिला सम्मान जिला स्तरीय माध्यमिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में रितिका पटेल को गोला फेंक में प्रथम, चक्का फेंक द्वितीय, 400 मीटर रिले रेस में तृतीय, संध्या यादव को 400 मीटर दौड़ में प्रथम, 100 एवं 600 मीटर दौड़ में द्वितीय, अमन यादव को 400 मीटर दौड़ प्रथम, 100 एवं 600 मीटर दौड़ द्वितीय, अमन कुमार को 400 मीटर रिले रेस में प्रथम, शुभम चौहान को ऊंची कूद में द्वितीय, आलोक कुमार को ऊंची कूद में द्वितीय, शिवानी यादव को रिले रेस में तृतीय, प्रिया यादव को रिले रेस में तृतीय, खुशी वर्मा को रिले रेस में प्रथम, युगांक एवं अतुल वर्मा को रिले रेस में प्रथम आने पर सीता ग्रुप आफ एजूकेशन के चेयरमैन सहित अन्य शिक्षकों ने माल्यार्पण कर शील्ड एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button