Uncategorized

kho-kho game : विवि की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गौरवान्वित कियाः कुलपति

विवि की महिला खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करके गौरवान्वित कियाः कुलपति

अवध विवि ने चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को एक पारी व 5 अंकों के अंतर से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में

बलराम मौर्य / बालजी दैनिक

अयोध्या। डॉ. राममनोहर

लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने पंजाब के लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालन्धर में आयोजित नॉर्थ जोन इन्टर यूनिवर्सिटी महिला खो खो प्रतियोगिता में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को एक पारी व 5 अंकों के अंतर से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले अवध विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार आगाज करते हुए अपने प्रथम मैच में चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा को 18-2 के अन्तर से हराया। वहीं द्वितीय मैच में अवध विश्वविद्यालय ने अयोध्या ने क्लस्टर विश्वविद्यालय, जम्मू को 20-1 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की। खेल के दौरान नीतू यादव, बेबी भारती, शिवानी, दीक्षा भारती, सुशीला राणा, आंचल सिंह सहित सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर डॉ. अनुराग पाण्डेय एवं कोच कुमार मंगलम रहे।महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने आगामी मैचों के लिए महिला खो खो टीम को शुभकामनाएं दी। कहा कि महिला खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। अन्य छात्र-छात्राओं को इनके शानदार प्रदर्शन से प्रेरणा मिलेगी। इस प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. हिमांशु सिंह, क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेंदु शुक्ला, कुलसचिव उमानाथ, कुलानुशासक प्रो. एस.एस. मिश्रा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, साकेत के प्राचार्य प्रो. दानपति त्रिपाठी, साकेत के पूर्व प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह, विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ0 जनमेजय तिवारी, महामंत्री प्रो. अमूल्य कुमार सिंह, आवासीय शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ. राना रोहित सिंह, डॉ. विनय सिंह, डॉ.मनीष सिंह, प्रो.. प्रवीन सिंह, प्रो. सन्तोष गौड़, डॉ.नागेंद्र सिंह, डॉ. पूनम जोशी, डॉ.सीमा पाण्डेय, डॉ. दुष्यंत सिंह, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. कपिल राणा, डॉ. त्रिलोकी यादव, डॉ. अर्जुन सिंह, डॉ.सतीश श्रीवास्तव सहित सभी खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त किया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button