एसआर ग्लोबल स्कूल ने जीता क्रिकेट का खिताब
सदस्य विधान परिषद एवं एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान एवं वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल ने 20वी कर्नल एस न मिश्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में कर्नल एस न मिश्र स्कूल को 93 रनों के भारी अंतर से हरा दिया। एसआर ग्लोबल स्कूल ने सभी बड़ी टीमों को हराकर इस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।एसआर ग्लोबल स्कूल ने इसी प्रतियोगिता के क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में डैब्बल स्कूल को 170 रनों से हरा दिया था जो कि स्कूल क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है। एसआर ग्लोबल स्कूल ने 15 वीं कुंवर मुनींद्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता की उपविजेता रही। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रणव सिंह चौहान रहे, सर्वेश्रेष्ठ गेंदबाज अंश सिंह, वहीं कुमार अभिनव सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर खिलाड़ी रहे। एसआर ग्लोबल के शानदार प्रदर्शन पर सदस्य विधान परिषद एवं एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को उपहार में व्हाइट किट देकर सम्मानित किया और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में निरंतर अभ्यास की बहुत अहम भूमिका होती है और सभी खिलाड़ी इसी लगन के साथ आगे भी कड़ी मेहनत करते रहें, वहीं वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने सभी खिलाड़ियों को पलाशियो मॉल में लगी सिनेमा पुष्पा 2 के टिकट उपहार में उपलब्ध कराए और खिलाड़ियों को अपने फिटनेस लेवल पर ध्यान देने की सलाह दी।