उत्तर प्रदेश

एस आर ग्रुप ने दी 2771 छात्र/छात्राओं को नौकरी

एस आर ग्रुप के रोजगार मेले में 2771 छात्रों को मिला रोजगार ।

2771 छात्रों का विभिन्न कम्पनियों में हुआ चयन ।

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

बख्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स मे दिनाँक 21.02.2025 को जॉब फेयर 2025 का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ राज्यमंत्री (उच्च शिक्षा), रजनी तिवारी, एम0एल0सी एवं संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान, वाइस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान जी द्वारा किया गया ।
उद्घाटन सत्र में सभी अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रजनी तिवारी ने कहा कि यह जॉब फेयर नौकरी देने के लिए नही बल्कि सपनों की उड़ान के लिए आयोजित किया गया है । सभी विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग से जॉब फेयर में प्रतिभाग करें। संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह चौहान ने कहा कि यह वृहद जॉब फेयर प्रदेश के सभी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है। एस0आर0 ग्रुप विगत 12 वर्षों से इस प्रकार के जॉब फेयर का आयोजन करता आ रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष 3000 से ज्यादा अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। यह जॉब फेयर उन्हे अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए एक सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने नवप्रवेशित छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि 4 वर्ष की कठिन मेहनत से 40 वर्ष का जीवन सुखमय हो जाता है। संस्थान के वाइस चेयरमैन पियूष सिहं चौहान ने कहा कि जॉब फेयर विद्यार्थियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए एक माध्यम है।
इस जॉब फेयर में 100 कम्पनियों ने 4356 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जिसमें 2771 छात्र/छात्राओं को रोजगार दिया। इस जॉब फेयर में देश एवं प्रदेश की 100 कम्पनियों ने लिखित एवं साक्षात्कार के माध्यम से 2771 छात्रों का चयन किया । जिनमें प्रमुख रुप से एच0डी0एफ0सी0 बैंक, एक्सिस बैंक, ब्राइट फोर व्हील, टाटा टेक्नोलॉजिस लाख प्रति वर्ष), एस0एल0एम0जी कोकाकोला (1.20 लाख प्रति वर्ष), वी-मार्ट, लूलू मॉल, मेटल सीम, मदर्ससन ऑटोमोटिव, दिस्टी एजुकेशन एण्ड टेक्नोलॉजी,जी0टी0एल लिमिटेड 100 छात्र (2.56-3.00 लाख प्रति वर्ष), ऑनडोर ग्रुप ऑफ कम्पनी (2.56- 3.00 लाख प्रति वर्ष)12 छात्र, जे0एन0एस इन्स्टूमेन्ट लिमिटेड (2.56- 3.00 लाख प्रति वर्ष) , रिवोन एग्रो सर्विसेस प्रा0 लि0 200 छात्र, मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्रा0लि0 25 छात्र, ठाकुर पब्लिकेशन प्रा0लि0 2.50 -3.00 लाख प्रति वर्ष, बायोकार्ट इंडिया(2.56-3.00 लाख प्रति वर्ष), इकोजेन बायोटेक (3.00 लाख प्रति वर्ष), इंडिया जापान लाइटिंग प्रा0लि0 (3.00 लाख प्रति वर्ष), एन0एच0के0 स्परिंग इंडिया लि0(2.56 -3.00 लाख प्रति वर्ष), जे0एन0एस0 इन्स्ट्रूमेन्ट(2.00 – 3.0 लाख प्रति वर्ष), इकोजेन बायोटेक (2.56-3.00 लाख प्रति वर्ष), कैरियर बिस्टा(2.56-3.00 लाख प्रति वर्ष), सिटीकार्ट (2.56-3.00 लाख प्रति वर्ष)।
इस दौरान संस्थान के निदेशक डॉ0 डी0पी0 सिह, सहायक निदेशक शतरजन शर्मा, डीन अंकुर सिंह,कार्यकारी निदेशक डॉ0 सर्वेश चौहान, प्लेसमेन्ट डायरेक्टर कौशल चंद्रा आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button