श्री हरि मंदिर महिला मंडल द्वारा आज श्री राधा रानी गौशाला बरेली गौ माता का पूजन वा हरि नाम संकीर्तन हुआ

श्री हरि मंदिर महिला मंडल द्वारा आज पावन कार्तिक मास के अंतर्गत गोपाष्टमी के पावन पर गौ माता की पूजन वा हरि नाम संकीर्तन कार्यक्रम श्री राधा रानी गौ शाला बरेली पर संपन्न बलाल हुआ । महिला मंडल अध्यक्ष श्री रेनू छाबड़ा जी के निर्देशन में हरि मंदिर से भक्तों की एक बस गौशाला गई वहां पर सभी महिला मंडल सदस्यों द्वारा अपनी अपनी हाजरी गौ माता के समक्ष दी । मुख्य रूप से इस कार्यक्रम में रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नेहा आनंद, नीलम साहनी, सीमा तनेजा, नीलम लुनियाल, अनिता बजाज ,शशि लुनियाल,नीलम ओबेरॉय,संगीता लूथरा, रजनी लूथरा, प्रीति सचदेवा,सोनिका आहुजा, नीलम ओबेरॉय,रवि छाबड़ा,सुशील अरोरा,संजय आनंद,गोविन्द तनेजा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे। सभी ने गौ माता के श्री चरणों में भजनों के माध्यम से अपनी अपनी हाजरी लगाई और गौ माता का पूजन किया। अंत में सचिव रवि छाबड़ा ने सभी उपस्थित भक्तों को गौ माता की महिमा बताते हुए कहा कि गौ माता हम सब की पूजनीय है और हम सबको प्रत्येक को पूजन करना चाहिए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते रहना चाहिए। कार्यकम के अंत में सभी भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया।