रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव पर श्री राम चरित पाठ एवं सम्मान समारोह आयोजित किया

दैनिक बालजी न्यूज
ललित कुमार कश्यप
बरेली। अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव के शुभ अवसर पर आयोजित श्री रामचरित मानस पाठ एवं सम्मान समारोह में डॉ बृजेश यादव ने श्रीराम का गुनगान किया। माधव कृपा छात्रावास, वीरसावर नगर में हुएवीस आयोजन के अवसर पर शहर के पत्रकारों व अन्य सम्मानित विभूतियों को रामलला के चित्र, दैनन्दिनी, लेखनी व पटका देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में शहर कर गणमान्य लोगों ने भगोदारी कर प्रभु श्रीराम का गुणगान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय छात्रावास प्रमुख पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदीप रोहिला, मंत्री परशुराम, अध्यक्ष हरीश यदुवंशी , डॉ बृजेश यादव, डॉ ऋचा दीक्षित, पत्रकार वीरेंद्र अटल, नीरज आनन्द, मुकेश तिवारी, देश दीपक गंगवार, ललित कुमार, विजय सिंह, अमिताभ बाबी, रमेश राजपूत, लोटा मुरादाबादी सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।