एसएसपी ने किया थाना इज्जत नगर का वार्षिक निरीक्षण
दैनिक बालजी
ललित कुमार कश्यप
बरेली। एस.एस.पी अनुराग आर्य ने पुलिस कार्य प्रणाली में सुधार के उद्देश्य से वार्षिक निरीक्षण करना शुरू कर दिया है इसके तहत आज थाना इज्जत नगर का वार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय एसपी सिटी मानुष पारीख और सी ओ भी उपस्थित रहे एसपी ने थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों की परेड करवाई और थाने में रखें सभी रिकॉर्ड का गहन निरीक्षण किया उन्होंने महिला हेल्पलाइन महिला शक्ति फेस और फरियादियों की रजिस्टरों का गहन अवलोकन किया बैरक मैस का भी निरीक्षण किया पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना थाने में जल भराव की समस्या को लेकर सभी परेशान रहते हैं एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी को निर्देशित किया कि किसी सिविल इंजीनियर से संपर्क कर थाने में पानी का ड्रेनेज सही किया जाए ताकि जल भराव के लिए पुलिसकर्मियों और आम जनता को परेशानी न हो थाने में पुराने भवनों की हालात को देखकर उन्होंने कहा कि नए भवन का निर्माण किया जा सकता है उसके लिए शासन स्तर से बात की जाएगी थाने का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी ने थाने में मौजूद सभासद और जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की और कहां की संवाद स्थापित किया जाना चाहिए संवाद के माध्यम से विचारों का आदान-प्रदान होता है कुछ सुझाव पुलिस को दिए जाएं जो अच्छे और बेहतर होंगे उसे पर अमल मिलाया जाएगा पुलिस का सहयोग करें कोई भी गैर कानूनी काम किसी क्षेत्र में होता है उसकी सूचना पुलिस को दें अपने आसपास मोहल्ले में गलियों में विशेष निगाह रखें समाज को साफ सुथरा और बेहतर बनाने में सहयोग करें इस अवसर पर उन्होंने बेहतर रखरखाव के लिए थाना प्रभारी की प्रशंसा की