उत्तर प्रदेशबरेली
एसएसपी ने यातायात नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया
बरेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली द्वारा श्री मुहम्मद अकमल पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय बरेली के अथक प्रयासों से नगर निगम स्थित आईसीसीसी मे बेहतर समन्वय हेतु नवनिर्मित यातायात नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन किया गया व यातायात नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नम्बर 9258198041 जारी किया गया उक्त यातायात नियंत्रण कक्ष द्वारा 24 घंटे आम जनमानस की यातायात सम्बन्धित समस्याओं का समाधान किया जायेगा तथा आईसीसीसी के कैमरों के माध्यम से शहर मे किसी भी स्थान पर जाम लगने की स्थिति मे तत्काल सम्बन्धित स्थान की यातायात पुलिस डयूटी को सूचित कर अल्प तम समय मे यातायात को सुगम कराया जायेगा उद्घाटन के दौरान श्री संजीव कुमार मौर्य नगर आयुक्त महोदय, सुनील कुमार यादव अपर नगर आयुक्त महोदय की उपस्थिति एवं सहयोग उल्लेखनीय है