उत्तराखण्डराज्य

SSP नैनीताल ने राष्ट्रीय खेलो की सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

राष्ट्रीय खेल के विजेताओं को मेडल पहनाकर किया सम्मानित

नैनीताल, 2 फ़रवरी: जनपद के विभिन्न स्थानों में 38वे राष्ट्रीय खेलों के सकुशल आयोजन के लिए प्रहलाद नारायण मीणा SSP नैनीताल द्वारा सभी आयोजन स्थलों पर भरी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसी क्रम में एसएसपी(SSP) नैनीताल द्वारा गोलपार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जाकर खेलों के सकुशल आयोजन तथा आगामी वीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस की सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। स्टेडियम परिसर के अंदर अथवा बाहर निर्धारित की गई विभिन्न पार्किंग व्यवस्थाओं, प्रवेश द्वारों पर प्रभावी चेकिंग फ्रिस्किंग, हेलीपैड सुरक्षा, पुलिस कंट्रोल रूम, सी0सी0टी0वी0 ग्रिड, पर्याप्त बैरिकेडिंग तथा मैदान के वीआईपी लाउंज इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। सभी संबंधितों को सुदृढ़ सुरक्षा तथा प्रभावी यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए गए।

SSP

इसके उपरान्त एसएसपी(SSP) नैनीताल राष्ट्रीय खेलों की स्विमिंग प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत द्वारा एस०एस०पी० नैनीताल को बैच लगाकर पुष्प गुच्छ और मोमेंटो भेंट किया गया। एसएसपी(SSP) नैनीताल द्वारा स्विमिंग महिला वर्ग (50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक कैटिगरी) में पदक विजेता महिला खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और बधाई दी। राष्ट्रीय खेल मैनेजमेंट द्वारा भी मुख्य अतिथि मीणा को मोमेंटो भेंट किया गया।

SSP

इस दौरान डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ ट्रेफिक नैनीताल, प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, दीपशिखा अग्रवाल सीओ लालकुआं, धर्मवीर सोलंकी प्रभारी खेल प्रकोष्ठ, जितेंद्र उप्रेती निरीक्षक अभिसूचना, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम समेत अन्य पुलिस अधिकारी कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button