उत्तर प्रदेशप्रयागराज

सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित

प्रयागराज २७ अप्रैल

बीके यादव /बालजी दैनिक

केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ करने से पहले सभी अधिकारियों एवं सदस्यों ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा कायरता पूर्वक किए गए नरसंहार में मारे गए भारतीय नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया | तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ एस. के. हाँडू निदेशक चिकित्सा एवं अति विशिष्ठ अतिथि डॉ राकेश निगम, मुख्य स्वास्थ्य निदेशक द्वारा ध्वाजारोहण करते हुए ब्रिगेड सदस्यों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली गई ।
इस अवसर पर डॉ एस. के. हाँडू ने अपने संबोधन में बताया कि ब्रिगेड की स्थापना मानव सेवा के लिए की गई थी। यह एक स्वयं सेवी संस्था है जो रेल कर्मचारियों के द्वारा रेल परिसर में नि:स्वार्थ भाव के साथ प्राथमिक चिकित्सा उपचार का कार्य करती है ।
इस दौरान वित्तीय वर्ष में ब्रिगेड द्वारा किए गये कार्यों पर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन डिवीजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ एस. एस. नायक द्वारा किया गया । उन्होने अपने संबोधन में ब्रिगेड के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानवता के लिए ब्रिगेड के द्वारा किए गये कार्य अनुकरणीय है ।
एम्बुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्य ने वित्तीय वर्ष में ब्रिगेड द्वारा किये गये कार्यो की उपलब्धियों का विवरण सभी अधिकारियों एवं सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया । कार्यक्रम को अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ पी. मुर्मू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष अग्रवाल, वरि. मण्डल चिकित्सा अधिकारी डॉ परवेज अहमद, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी एम. के. कुलश्रेष्ठ, सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं. सहायक मण्डल वित्त प्रबंधक के. के. सिंह ने भी संबोधित किया ।
गत वर्ष में एवं महाकुम्भ मेला 2025 मे ब्रिगेड के द्वारा नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा हेतु उपस्थित ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा सदस्यों को प्रशस्ति पत्र मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व मण्डल वित्त प्रबंधक एम.एच. अंसारी एवं. उदय चंद्र मौर्य, एम्बुलेंस अधिकारी द्वारा किया गया |
कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल सचिव आलोक वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, सदस्य सतपाल सिंह, ओम प्रकाश, अमित कुमार मौर्य आशीष कुमार, रतन कुमार समर सिंह,विजय प्रकाश राम, पवन कुमार चंद्र प्रकाश, यादव, राजीव दिवाकर एवं रिटायर्ड एम्बुलेंस अधिकारी, आदि का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button