उत्तर प्रदेशसीतापुर

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे एनसीपी के प्रदेश महासचिव और जिला अध्यक्ष

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय

सीतापुर – राष्ट्रवादी काग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रबीण कुमार सिंह और जिला अध्यक्ष ललित सिंह जी के अथक प्रयास से स्व अनुरूध कुमार निवासी सेमरावां विकास खण्ड सकरनं को उनके आवास पर मिलकर हाल चाल जाना साथ ही परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुये आथिर्क मदद आज किया गया और यह भी कहा वह और पार्टी का हर पदाधिकारी और कार्यकता पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है और प्रदेश महासचिव प्रबीण कुमार सिंह जी द्धारा यह भी कहा गया कि वह पी डब्लू डी सीतापुर के अधिकारियों से मुलाकात करके यह मागं करेगे कि चौराहो और गांवों तरफ जाने वाले रास्तों पर बेकर बनवाये जाये जिससे स्पीट में लोग गाडियां न चला सकें जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इस मौके पर पार्टी के पदाधिकारी ब्लॉक अध्यक्ष नसीम परसेन्डी संतोष रस्तोगी संतोष शुक्ला व गुडडू भार्गव द्धारा आर्थिक सहयोग से मदद किया गया और ब्लॉक अध्यक्ष सकरनं अरोज गिरी विनोद शुक्ला अनुमानशुक्ला शोभित मिश्रा आदि कार्यकर्ताओं की मौजूदगी मे आर्थिक सहयोग किया गया और यह भी कहा गया कि पार्टी आपके साथ हर वक़्त ,हर सम्भव मदद के लिए प्रयासरत रहेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button