उत्तराखण्डराज्य
सूचना के अधिकार अधिनियम की महत्ता पर बोले राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट
देहरादून 11 दिसम्बर , ‘‘डॉ० रघुनंदन सिंह टोलिया, उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल‘‘ द्वारा महानिदेशक, बी०पी० पाण्डेय के निर्देशन में जनपद देहरादून हेतु सुदूरवर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह एवं मुख्य वक्ता योगेश भट्ट, राज्य सूचना आयुक्त, उत्तराखण्ड, एवं विक्रम सिंह, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, देहरादून द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ० दीपा मेहरा रावत, सहायक निदेशक, अकादमी, द्वारा किया गया। राज्य सूचना आयुक्त उत्तराखण्ड द्वारा अपने वक्तव्य में सूचना के अधिकार अधिनियम की महत्ता, संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं जवाबदेही जैसे बिन्दुओं पर अधिकारियों का ज्ञानवर्धन किया गया। बी०एस० मनराल, आयुक्त, सेवा का अधिकार आयोग द्वारा उत्तराखण्ड सेवा का अधिकार अधिनियम 2011 के विषय में अधिकारियों को भ्रष्टाचार कम करने, पारदर्शिता एवं सार्वजनिक जवाबदेही बढ़ाने हेतु अभिप्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अपर्णा बहुगुणा, जिला मिशन प्रबन्धक, देहरादून, कामिनी आर्या, आशुतोष कुमार, हरीश लखेड़ा, देव सेमवाल अन्य द्वारा प्रतिभाग किया गया