भारतीय किसान मंच संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण
मिली खामियों के सुधार को लेकर की एसडीएम से शिकायत
नहीं हुआ सुधार तो किया जाएगा सीडीओ ऑफिस का घेराव
रिपोर्ट रियासत अली सिद्दीकी
रामकोट-सीतापुर। भारतीय किसान मंच संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा मिली सूचना पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत मिश्रिख देहात गौशाला पहुंच गए जहां पर संचालित गौशाला के अंदर तीन गोवंश मृतक मिले व दो से तीन गौवंश बीमार मिले एक गौवंश का शव पानी मे उतराता मिला। इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी मिश्रिख व पंचायत सचिव को दी गई लेकिन मौक़े पर कोई नहीं पहुंचा तब प्रदेश उपाध्यक्ष ने इसकी लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी मिश्रिख को दी उपजिलाधिकारी ने मौक़े की जाँच के लिए नायब तहसीलदार को मौक़े पर भेजा जहाँ पर सारी कमिया सही पायी गई। विकासखंड मिश्रिख क्षेत्र के अंतर्गत संचालित गौशालाओं में हांड कंपाती भीषण ठंड में गोवंश गौशाला में अव्यवस्था की मार झेल रहे हैं कहीं चारा पानी की समस्या तो कहीं बीमारी का दंश कहीं ठंड से बचाव के समुचित प्रबंध नहीं तो कहीं भूख प्यास से बेजान हो चुके गोवशों के लिए विकासखंड मिश्रिख मैं कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। इलाज की समुचित व्यवस्था नजर नहीं आई सर्दी से बचाव के इंतजाम भी पर्याप्त नहीं मिले। बनी गौशाला में जिम्मेदारो का एक अमानवीय चेहरा सामने आया है गौशाला में बुधवार को समय करीब 10:00 बजे तीन गौवंश भूख, बीमारी व कडाके की ठंड से मृत्यु मिली और मृतक गोवंशों को संस्कार करने के बजाय संबंधित जिम्मेदारों ने गौशाला से 200 मीटर की दूरी पर पानी में डलवा दिया। जिससे खुले में डलवायी गये गोवंशो के शवो को कुत्ते व कौवे अपना निवाला बना रहे है जबकि नियमता मृतक गौवंशो को गड्ढे खुदवा कर उसमें नमक डलवाते हुए दफनाना चाहिए था। नायब तहसीलदार के सामने ही कुत्ते अंदर घूम रहे थे जो गौवंशो को अपना निवाला बना रहे थे। देखना यह है कि अब मिश्रिख उपजिलाधिकारी द्वारा लापरवाह कर्मचारियों पर क्या कार्यवाही की जायेगी। अगर सम्बंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही नहीं की गयी तो मुख्य विकास अधिकारी का घेराव संगठन के द्वारा किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।