Uncategorized

मैनपुरी अपने भतीजे सपा प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के प्रचार में पहुंची डिम्पल यादव का ब्यान

सवाल :-चुनाव में नारों की बहार हैँ भाजपा पहले सबका साथ सबका विकास का नारा देती थी जबकि अब बटोगे तो काटोगे नारे के साथ मैदान में है
जवाब :-जिसको लेकर बोली सपा सांसद डिंपल यादव इस तरह के नारे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा दिए जा रहे है यह उनकी मंशा और विचारों को दर्शाता है
लो क्वालिटी के नारे भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग दे रहे हैं

सवाल :-बसपा के नारे ना सपा ना भाजपा,बसपा से जुड़ेंगे तो सुरक्षित रहेंगे
जवाब :-जिस पर बोली डिंपल यादव मैं समझता हूं लगातार समाजवादी पार्टी अपने PDA की रणनीति के तहत सभी समाज व सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य कर रही है लोग समझ रहे हैं यह झूठी सरकार झूठी वादों वाली सरकार हैँ कहीं ना कहीं अपने देश और परिवार के भविष्यके लिये समाजवादी पार्टी से जुड़ने का काम करेंगे
डिंपल यादव के नंदोई व भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव के बयान मेरे चुनाव लड़ने से सैफई का पूरा परिवार उतर आया है प्रचार में जिस पर बोली डिंपल यादव यह पूरा क्षेत्र हमारे परिवार जैसा है और यह विचारधारा की लड़ाई है एक तरफ नकारात्मक राजनीति करने वाले लोग जो गलत तरह की बातें करते हैं जो यह नहीं समझते हैं कि समाज में इसका क्या इफ़ेक्ट होता है  इस वजह से ये इस तरह की बातें करते हैं क्योंकि यह पूरी तरह से नाकाम हो गए हैं तभी इस तरह की फुलझड़ियां छोड़ रहे हैं लेकिन आज लोग जागरूक हैं सभी समाज जागरूक है और आप देखिएगा नतीजा क्या आते हैं
परिषदीय विद्यालय बंद कर शराब की दुकान खोले जाने को लेकर होली डिंपल यादव लगातार समाजवादी पार्टी ने जहां कॉलेज बनाए हैं अखिलेश जी से लेकर हमारी पार्टी की यही कोशिश रही है जब भी सरकार आई है लोगों को अच्छी शिक्षा मिले अच्छी लेकिन यह जो मौजूदा सरकार है चाहती है कि घर बैठे बैठे इन्हें वोट मिल जाए

मदनी के बफ बोर्ड पर संसोधन बिल पर उठाये सवाल की ये संसोधन बिल ख़तरनाक हैँ जिस पर बोली डिम्पल यादव मैं समझता हूं भारतीय जनता पार्टी ही पूरे देश के लिए खतरनाक है
कनाडा में हिंदू मंदिर पर खालिस्तानियों द्वारा  हुए हमले को लेकर बोली डिंपल यादव आज हम देश की राजनीति करते हैं आज हमारा देश बहुत ही मुसीबत में है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button