अयोध्याउत्तर प्रदेश

ग्रामसभाओं में शहीदों के नाम पर बने तोरणोद्धार , शहीदों की मूर्तियों की हो स्थापना

 

आचार्य स्कंददास

अयेाध्या धाम । सैन्य शहीद स्मारक बैठक राजेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपाधीक्षक की अध्यक्षता में आभा होटल सभागार में हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अयेाध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, शिवेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख, कीर्ति प्राप्त राजकुमार यादव की पत्नी ज्ञानमती देवी, संरक्षक प्रीतम सिंह उपस्थित रहे। इस विशेष बैठक में अयेाध्या के जनपद के मोहल्ला रानोपाली में कोबरा कमाण्डो शहीद राजकुमार यादव का निवास है। उनकी धर्मपत्नी को भारत सरकार द्वारा वीर चक्र द्वारा सम्मानित किया गया है। उनके ग्रामसभा में सम्पर्क मार्ग तोरणोद्धार बनाने व मूर्ति की स्थापना की मांगी की गई है। बैठक में यह भी विशेष रूप से मांग की गई है कि सैन्य बल, अर्द्धसैनिक बल व पुलित बल के शहीदों के परिवार जिस ग्रामसभा में निवास करते है। उन ग्रामसभाओं में शहीदों के नाम पर भी तोरणोद्धार बनाने व शहीदों की मूर्तियों की स्थापना किये जाने की मांग की गयी है। अध्यक्ष राजेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व पुलिस उपधीक्षक, कीर्तिचक्र प्राप्त वीर नारी ज्ञानमती यादव संरक्षक प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक, संयोजक ओम प्रकाश नाहर, कवीन्द्र साहनी आदि ने मांग पत्र माननीय विधायक वेद प्रकाश गुप्ता जी को सौंपा। विधायक जी ने आश्वासन दिया कि मैं अयोध्या विधानसभा के साथ-साथ चारों विधानसभाओं में विधायकों के साथ मिलकर जल्द ही शहीदों के नाम पर जो मांगे की गई है उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करूंगा। (उपरोक्त मांगपत्र संलग्न है।) इस बैठक में प्रमुख रूप में वीर नारी ज्ञानमती यादव, प्रीतम सिंह नत पूर्व पुलिस अधीक्षक, विनोद कुमार शर्मा, कवीन्द्र साहनी, पूर्व पार्षद दिलीप यादव, इं0 सरदार मंजीत सिंह, प्रहरी संस्था के ब्रांच मैनेजर नितिन, सूबेदार जी0पी0 बैठा, सूबेदार मनोज कुमार त्रिपाठी, सूबेदार आलोक कुमार, नायब सूबेदार दलजीत सिंह, हवलदार रामानन्द यादव, नायक अब्दुल वजूद, समाजसेवी कैलाश चन्द्र श्रीवास्तव, सचिन सरीन, परविन्दर कौर, परमजीत कौर, रूही खान, डॉ0 विजय बहादुर सिंह, कुसुम मेहरोत्रा, सुमित्रा यादव, प्रीती श्रीवास्तव, सरदार इकबाल सिंह, ज्ञान जायसवाल, आलोक कुमार श्रीवास्तव आदि लोग बैठक में मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button