राज्यहरियाणा

जिले में खाद की आपूर्ति सामान्य, किसान न करें स्टॉक : उपायुक्त

पलवल: उपायुक्त डा . हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि जिले में खाद की आपूर्ति सामान्य है और आने वाले दिनों में भी जरूरत के अनुरूप आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 758 मीट्रिक टन डीएपी खाद, 457 मीट्रिक टन एनपीके व 1344 मीट्रिक टन एसएसपी खाद उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले में आगे भी खाद की आपूर्ति सामान्य रहेगी व किसानों को खाद का स्टॉक करने से बचना चाहिए। किसान जरूरत के हिसाब से ही खाद का स्टॉक और उपयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में रबी फसलों की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है, किसान तिलहन फसलों की बेहतर पैदावार लेने के लिए डीएपी (डाई अमोनियम फॉस्फेट) की बजाय एसएसपी यानी सिंगल सुपर फॉस्फेट अथवा एनपीके का प्रयोग करें। इस खाद के इस्तेमाल से सरसों में तेल व वजन की मात्रा बढ़ती है व फसल की चमक में भी इजाफा होता है। इसके अलावा सर्दी के प्रकोप से बचाने में भी यह खाद कारगर है। एक बैग डीएपी की विकल्प के रूप किसानों को डेढ़ बैग एनपीके इस्तेमाल करना चाहिए इससे भूमि को पोटाश की मात्रा सही मिलेगी और फसलों का कीट आदि की बीमारी से बचाव होगा।

कृषि एवं किसान क्लयाण विभाग के उप निदेशक वीरेन्द्र देव आर्य ने कहा कि किसान आज भी सरसों व गेहूं की फसल के लिए डीएपी खाद पर निर्भर है जबकि बाजार में इसकी तुलना में कम दाम पर बेहतर विकल्प उपलब्ध है। उन्होंने जिला के सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान बाजार में उपलब्ध इस किफायती व बेहतर विकल्प का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि तिलहन फसलों के लिए एसएसपी खाद का प्रयोग करना चाहिए। बीज बुवाई से पूर्व एसएसपी का प्रयोग न केवल पौधे की उत्पादन क्षमता को बढ़ाता है बल्कि यह फसल की गुणवत्ता की बढ़ोतरी में भी सहायक सिद्ध होता है। वहीं गेहूं की फसल में दाने का साइज़ व उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए एनपीके का प्रयोग कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button