धनेटा स्टेशन के पास काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर हुई पत्थरबाजी
बरेली। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस पर धनेटा स्टेशन के पास खुराफ़ातियों ने पत्थरबाजी कर दी। जिसमें बी-1 कोच के शीशे पर पत्थर लगा। जिससे शीशा टूट गया। यात्रियों की सूचना पर कंट्रोल मैसेज जारी किया गया। बरेली और रामपुर आरपीएफ़ मामले की जांच कर रही है। बरेली जंक्शन पर ट्रेन के पहुंचने पर आरपीएफ ने कोच में सवार यात्रियों से जानकारी ली। आरपीएफ का कहना है। बीती ल रात करीब 8:00 बजे की घटना है। (15128) काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मुरादाबाद की ओर से आ रही थी। धनेटा रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ खुराफातियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। जिसमें एक पत्थर बी- 1 कोच के शीशे पर लगा। जिससे शीशा टूट गया। सीट पर मौजूद यात्री ने तुरंत ही कोच अटेंडेंट को जानकारी दी। रेलवे कंट्रोल मैसेज जारी किया गया। धनेटा रेलवे स्टेशन आरपीएफ मुरादाबाद क्षेत्र में आता है। बरेली जंक्शन पर ट्रेन को अटेंड करने के निर्देश दिए गए। रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन जंक्शन पहुंची। यहां आरपीएफ ने बी-1 कोच के यात्रियों से ट्रेन पर पत्थर बाजी के संबंध में जानकारी ली। रामपुर आरपीएफ ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। आरोपियों की तलाश में बरेली और रामपुर की आरपीएफ की टीम में लगाई गई है।