पण्डितपुर में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण मैं कंस वध एवं उद्धव गोपी संवाद की हुई कथा
कुठौंद जालौन, विकासखंड कुठौंद की ग्राम पंचायत पंडितपुर में 2 जनवरी दिन गुरुवार से गणेश पूजन के साथ श्रीमद् श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा शुरू हुई चल रहे कार्यक्रम में सरस मधुर कथा वाचक आचार्य पंडित श्री पुनीत जी मिश्रा राधे राधे दिवियापुर के मुखारविंद से पावन कथा भगवान का मथुरा गमन,कंस वध, उद्धव गोपी संवाद एवं भगवान का रुक्मणी के साथ विवाह की कथा आए हुए भक्तों ने सुनी, परम पूज्य महाराज श्री पुनीत जी ने कथा में भगवान के सोलह हजार एक सौ आठ विवाहो के अनेक प्रसंग सुनते हुए कहा की कर्म ही पूजा है मानव जीवन में कर्म ही प्रधान है उन्होंने श्रद्धालु भक्तों को सीख देते हुए कहा कि सदाचारी और संस्कारी बानो चल रहे कार्यक्रम के परीक्षित श्रीमती श्यामा देवी एवं श्री रामवली बाथम, इस विशाल कार्यक्रम में कथा विश्राम 8 जनवरी दिन बुधवार हवन एवं विशाल भंडारा 9 जनवरी दिन गुरुवार को होगा इस विशाल कार्यक्रम के आयोजक सुनील बाथम ने बताया कि कथा प्रांगण में पधारे साधु संतो व क्षेत्रीय भक्तों के लिए प्रतिदिन भंडारे की व्यवस्था है तथा सर्दी के मौसम को देखते हुए उनकी रात में ठहरने की भी उचित व्यवस्था की गई है जिससे कि आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े