उत्तर प्रदेश
जमीन रखा 78 नंबर नलकूप का ट्रांसफार्मर से चिपक कर मर रहे आवारा पशु

कुठौंद जालौन, महेबा ब्लॉक् के टड़वा गाँव के पास 78 नम्बर सरकारी नलकूप का ट्रांसफॉर्मर जमीन में रखा होने से कई वार जानवर करंट से मर चुके है
बताया जाता है कि न्यामतपुर विजली घर से जुड़ा गाँव टड़वा के पास सरकारी नलकूप का कई वर्षों से ट्रांसफार्मर जमीन पर रखा है।ग्रामीण रामकरण, सीताराम, विजय सिंह, राजेंद्र का कहना है कि कई बार विजली विभाग में ट्रांसफार्मर ऊँचे में रखवाने की लिए लिखित शिकायती पत्र दिया गया उन्होंने कहा ।पर आज दिन तक कोई सुनवाई नही की गई।पिछली साल 2 जानवर ट्रांसफार्मर से चिपक कर करंट से मर गए थे।
न्यामतपुर विजली विभाग के जेई नवीन सचान का कहना है कि वहाँ सफाई कराई जा रही है।
जल्द दो लोहे के एंगल लगाकर ऊँचाई में रखा जाएगा।