यातायात जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ

बरेली । मुहम्मद अकमल पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के निर्देशानुसार यातायात माह के अन्तर्गत टीआई 1 मनीष कुमार शर्मा द्वारा गाँधी उद्यान पर यातायात जागरुकता हेतु नुक्कड नाटक पार्टी का आयोजन ट्रांसपोर्ट यूनियन बरेली के सहयोग से किया गया ! नुक्कड नाटक पार्टी द्वारा सुंदर अभिनय के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया मंचन के दौरान काफी संख्या मे स्कूली बच्चे व शहर वासी नाटक देखने आये नुक्कड नाटक जागरुकता के दौरान श्री मुहम्मद अकमल पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय की मौजूदगी ने कलाकारों के मनोबल को बढाया कार्यक्रम के दौरान ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बख्शी, अध्यक्ष शोभित सक्सेना, महामंत्री दानिश जमाल, कोषाध्यक्ष कुलवंत सिंह रोमी, रेता बजरी अध्यक्ष एम० पी० सिंह, इमरान ख़ान, गुरदीप बग्गा, पोपेंद्र सिंह बख्शी, लवी बख्शी आदि ने मौजूद रहे! टीआई मनीष कुमार शर्मा व टीएसआई मनीष दुबे, टीएसआई धर्मेंश द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया!