उत्तराखण्डराज्य

Law and Order बिगाड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही – एडीजी

ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था पहुंचे हरिद्वार,
कानून व्यवस्था के दृष्टिगत की उच्चस्तरीय बैठक
बसंत पंचमी स्नान पर्व और राष्ट्रीय खेलों में सुरक्षा पर समीक्षा
चैकिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के दिए निर्देश
राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण

देहरादून, 2 फरवरी: एडीजी (अपराध एवं कानून व्यवस्था(Law and Order)) वी. मुरुगेशन जनपद में चल रहे राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। सर्वप्रथम, उन्होंने वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम का दौरा कर राष्ट्रीय खेलों की सुरक्षा व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण किया। वंदना कटारिया स्टेडियम में प्रवेश एवं निकास द्वार, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान मार्ग सहित अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया गया। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए एवं सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन हो।

Law and Order

कानून व्यवस्था(Law and Order) को प्रभावित करने वाले तत्वों पर होगी सख्त कार्यवाही

स्टेडियम का दौरा करने के पश्चात अपराध एवं कानून व्यवस्था(Law and Order) द्वारा सीसीआर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में I.G गढ़वाल रेंज राजीव स्वरूप, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं जनपद में नियुक्त समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने जनपद में कानून व्यवस्था(Law and Order) को प्रभावित करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। तत्पश्चात स्नान ड्यूटी में उनके अनुभव एवं आने वाली भीड़ की संभावना के दृष्टिगत जानकारी व सुझाव साझा किये।

Law and Order

बसंत पंचमी स्नान पर्व की तैयारियों की समीक्षा

गोष्ठी में आगामी बसंत पंचमी स्नान पर्व के लिए जनपद पुलिस द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा के दौरान एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल एवं एसपी सिटी पंकज गैरोला द्वारा श्रद्धालुगण के आगमन एवं निकासी रास्तों के लिए पुलिस का ट्रैफिक प्लान एवं विभिन्न ड्यूटी पॉइंट पर नियुक्त किए गए अधिकारियों के संदर्भ में विस्तार से बताया गया। साथ ही भीड़ बढ़ने की स्थिति में अपनाए जाने वाले कंटीन्जेंसी प्लान के बारे में भी जानकारी दी।

सुरक्षा संबंधी निर्देश एवं सतर्कता के उपाय

बैठक के अंत में एडीजी (कानून एवं व्यवस्था) द्वारा राष्ट्रीय खेलों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया एवं जनपद पुलिस अधिकारियों को आज वंदना कटारिया स्टेडियम में होने वाले कबड्डी के सेमी फाइनल मैच एवं हॉकी के महत्वपूर्ण मैच के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कोताही न बरतने के स्पष्ट निर्देश देते हुए एवं कल बसंत पंचमी पर लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना के दृष्टिगत अलर्ट रहते हुए सभी ड्यूटी पॉइंट पर सुरक्षा में लगे जवानों को पहले ब्रीफ करने के उपरांत ड्यूटी पॉइंट पर भेजने एवं पूर्ण सतर्कता बरतते हुए विनम्र परंतु दृढ़ तरीके से अपनी ड्यूटी को करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।एडीजी ने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, अव्यवस्था अथवा जनपद में कानून-व्यवस्था को बाधित करने वाले तत्वों के विरुद्ध तत्काल प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button