उत्तराखण्डराज्य

गृहमंत्री के दौरे से पहले Nainital Police का सख्त चेकिंग अभियान

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –  Nainital Police: 38वें राष्ट्रीय खेल के समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित कार्यक्रम से पहले एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत और सुरक्षा के लिए सख्त चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जिसमें वो खुद फील्ड में उतरे और एक एक पॉइंट्स का बारीकी से निरिक्षण किया। एसएसपी ने खुद स्टेडियम के आसपास स्थलीय निरीक्षण कर झुग्गी झोपड़ियां एवं आसपास बड़ी संख्या में सत्यापन की कार्रवाई की और सत्यापन टीम का निरीक्षण कर बड़े स्तर पर एक्शन भी लिया। आपको बता दें कि नेशनल गेम्स का समापन समारोह में कई वीवीआईपी और खुद होम मिनिस्टर के साथ देश भर के खिलाड़ी शामिल होंगे लिहाज़ा एसएसपी ने तेज़ तर्रार पुलिस(Nainital Police) अफसरों को सुरक्षा की कमान सौंपी है

Nainital Police

खुद एसएसपी उतरे मैदान में , 1830 लोगों के किए सत्यापन

एसएसपी नैनीताल के नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारियों की 04 टीमों का गठन अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ, राष्ट्रीय खेल के समापन पर सुरक्षा सुनिश्चित करना, असामाजिक तत्वों की पहचान और उन्हें नियंत्रित करना, सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया।चैकिग अभियान स्थल जवाहर नगर क्षेत्र, टनकपुर रोड, रेलवे स्टेशन, गौला गेट बस्ती, गफूर बस्ती, चिराग अली मजार क्षेत्र, इंदिरा नगर फाटक, तिकोनिया, भोटिया पड़ाव, गोला गेट से लगी झुग्गी झोपड़ी, राजपुरा क्षेत्र, ठोकर लाईन, रोडवेज वर्कशाप, रेलवे स्टेशन , कॉलटैक्स, शीशमहल ,हाईडिल तिराहा तथा भोटिया पड़ाव आदि में बृहद रूप से चलाया गया।

Nainital Police

22 लोगों के विरुद्ध सत्यापन न करने पर चालानी कार्यवाही की गई

इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, ढाबे, फड़ फेरी की भी चेकिंग कर सत्यापन किया गया।अभियान के दौरान कुल 1830 लोगों के सत्यापन (मौके पर ऑनलाइन पहचान ऐप व मैन्युअल सत्यापन की कार्रवाई की गई) 48 के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही और 22 लोगों पर सत्यापन न कराने पर 10-10 हज़ार रुपये कुल- 02 लाख रुपये की चालानी कार्यवाही की गयी।

Nainital Police

एसएसपी ने तेज़तर्रार अफसरों की अलग अलग कई टीमें बनाई

इस पूरे अभियान में पुलिस टीम(Nainital Police) में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी , प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव , SSI रोहताश सिंह सागर SSI महेंद्र प्रसाद , SI दिनेश जोशी , SI जगदीप नेगी, IRB और SSB टीम शामिल रही वहीँ दूसरी टीम क्षेत्राधिकारी लालकुंआ दीपशिखा , प्रभारी निरीक्षक लालकुँआ दिनेश फर्त्याल थानाध्यक्ष काठगोदाम दीपक बिष्ट , 2 सैक्शन आईआरबी , एक प्लाटून सीएपीएफ शामिल रही। तीसरी टीम में सीओ भवाली सुमित पांडेय , थानाध्यक्ष वनभूलपुरा नीरज भाकुनी , SI निधि शर्मा , थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी , ASI हेमंत कुमार शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button