उत्तर प्रदेशगोण्डा

सख्ती: गेमिंग उद्योग,फर्जी बैंक के जरिए, विदेशी ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट पर रोक एक आवश्यक जनहित जानकारी

शिवकुमार पाण्डेय गुरूजी/ बीन्यूजहिंदी दैनिक

जनहित को थ्यान में रखते हुए मिली जानकारी के अनुसार,सार्वजनिक सजगता,

 तहसील तरबगंज गोण्डा.
,वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जीएसटी खुफिया अधिकारियों ने विदेश से संचालित अवैध ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों की 357 वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। इसके साथ ही करीब 2,400 बैंक खाते जब्त किए हैं।मंत्रालय ने जनता को विदेशी गेमिंग मंचों से जुड़ने के खिलाफआगाह भी किया। मंत्रालय ने कहा कि बॉलीवुड हस्ती और क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले भी अगर इन मंचों का समर्थन करें, तो भी इनसे नहीं जुड़ना चाहिए। करीब 700 विदेशी ई-गेमिंग कंपनियां माल और सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) की जांच के दायरे में हैं।
क्योंकि इन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है और जीएसटी की चोरी कर रही हैं।
जांच में यह भी पता चला कि ये विदेशी कंपनियां लेन-देन के लिए फर्जी बैंक खातों के जरिये काम करती हैं। दो अलग-अलग मामलों में डीजीजीआई ने कुल 2,400 बैंक खातों को जब्त किया और करीब 126 करोड़ रुपये की निकासी पर रोक लगा दी।
डीजीजीआई ने ऑफशोर ऑनलाइन गेमिंग संस्थाओं के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई तेज की है। ऑनलाइन मनी गेमिंग उद्योग में घरेलू और विदेशी दोनों ऑपरेटर शामिल हैं। जीएसटी कानून के अंतर्गत, ऑनलाइन मनी गेमिंग पर 28 प्रतिशत कर लगता है। संबंधित कंपनियों के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button