सड़क हादसे में छात्रा की हुई मौत।

रिपोर्ट सुनील वर्मा
संवाददाता सदरपुर, सीतापुर। विद्यालय पढ़ने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई।हादसा गोड़ैचा-महमूदाबाद मार्ग के बसावनपुर गांव के निकट का है।
सदरपुर थाना इलाके के ग्राम फत्तेपुरवा मजरे कंजखेड़ा निवासी काजल (21) पुत्री रमेश चौधरी जो फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में बी.ए. की छात्रा थी।जो शुक्रवार की सुबह स्कूटी पर सवार होकर विद्यालय जा रही थी। रास्ते में गोड़ैचा-महमूदाबाद मार्ग पर बसावनपुर गांव के निकट सामने से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने छात्रा की बाइक में टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की स्कूटी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई जिससे छात्रा सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गयी।राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों की दी,मौके पर पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।