छात्र की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,दूसरे की हालत गंभीर
शुक्रवार की सुबह परीक्षा देने जा रहा था छात्र,परिजनों में मचा कोहराम
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोंडा। जिले के करनैलगंज कोतवाली के बालपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव निवासी व एलबीएस डिग्री कालेज में बीएससी के छात्र की गोंडा- लखनऊ हाइवे पर हारीपुर स्थित चौपाल सागर के पास ट्रक की जोरदार टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। उसके पीछे बाइक पर बैठे दूसरे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में गोंडा- लखनऊ हाइवे पर चौपाल सागर के पास शुक्रवार की सुबह परीक्षा देने जाते समय लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के बीएससी प्रथम वर्ष के 18 वर्षीय छात्र आलोक कुमार मिश्र उर्फ लालू पुत्र अजय कुमार मिश्र की ट्रक की जोरदार टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। उसके पीछे बाइक पर बैठे दूसरे 19 वर्षीय छात्र दिव्यांशु ओझा पुत्र जमुना प्रसाद ओझा गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन- फानन में उसे ले जाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। मृतक छात्र थाना कोतवाली कर्नलगंज के पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनहरा व घायल छात्र ग्राम पंचायत रेरूवा के निवासी बताए जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह घनघोर कोहरा छाया हुआ था। हारीपुर के पास एक ट्रक में भूसा लदा था,जो तेजी से ट्रक को लापरवाही से बैक कर रहा था।जिससे आलोक मिश्रा उर्फ लालू ट्रक के नीचे आकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घायलावस्था में राहगीरों के मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्र अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।