अयोध्याउत्तर प्रदेश

परीक्षा की सटीक रणनीति बनाकर अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते है छात्र – अखिलेश मौर्य

धूम धाम से मनाया गया गुरुकुल साइंस अकादमी इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या में विदाई समारोह

सुशील कुमार मौर्य / बालजी दैनिक
मयाबाजार, अयोध्या l गुरुकुल साइंस अकादमी इंटर कॉलेज मया बाजार अयोध्या में धूमधाम से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं की विदाई समारोह आयोजित किया गया l विदाई समारोह कार्यक्रम का सुभारम्भ इंटर कॉलेज के प्रबंधक सालिक राम सिंह व मुख्य अतिथि अखिलेश मौर्य ने माँ स्वरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्प अर्पित किया गया l विदाई कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अखिलेश मौर्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय परीक्षा पर पूरा ध्यान केंद्रित करते हुए तैयारी करने की जरूरत है l प्रत्येक विषय को जो हमारे गुरुजनों द्वारा पढ़ाया, लिखाया व समझाया गया है l उचित रणनीति बनाकर अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते है छात्र l उस नोटस को आप कई बार दोहराएं और बोर्ड परीक्षा में प्रश्नो के सटीक उत्तर देकर अधिकतम अंको से पास हो l जिससे अपने गुरुजनों, माता-पिता के साथ क्षेत्र का नाम भी रोशन करें l श्री मौर्य ने छात्र-छात्राओं को समझाते हुए कहा कि जिस तराह से विषय वार शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रश्नों के उतरों की सटीक जानकारी आपको दी गई है उसी के अनुसार आप प्रश्नों के उत्तर दे l परीक्षा कक्ष में प्रश्न पत्र को पाने के उपरांत लिखना प्रारंभ न करे l पूरे प्रश्न को ध्यान से पढ़े फिर जिस प्रश्न का उत्तर पहले आ रहा है उसको सटीक हेडिंग और उदाहरण के साथ लिखे जिससे सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सके l विदाई समारोह के अंत में इंटर कॉलेज के प्रबंधक सालिक राम सिंह, प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह, व सभी विषय के शिक्षक शिक्षिकाओ ने आशीर्वाद देते हुए सभी के लिए मंगल कामना की l इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश मौर्य , प्रबंधक श्री सालिक राम सिंह, प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह, शिक्षक स्टाफ सुरेन्द्र शाहनी , राम विलास गुप्ता , उमेश पाल , अजीत यादव , लवकुश , प्रेमनाथ पांडेय , जय सिंह , सुदर्शन पाल , अंकित बारी,शशिलता विश्वकर्मा , सरिता तिवारी , शिखा सिंह, रचना दूबे , अंजली पाण्डेय तथा छात्र एवं छात्राओं में आशी,सत्यमा, अंजली, अर्चना,शिवम यादव, आशुतोष, सुधांशु, अविनाश, श्रेया, प्रिया, शगुन, गरिमा,प्रांजल, गौतम,शाशक,रिषभ, आदित्य सहित सैकड़ो छात्र एवं छात्राओं के साथ अभिभावक मौजूद रहे l कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य शुभम प्रताप सिंह ने आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद ज्ञापित किया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button