प्रोफेसरों के संग मेडिकल डिप्लोमा कर रहे छात्रों ने किया रक्तदान

ब्यूरो रिपोर्ट अनूप पाण्डेय
सीतापुर – जनपद के लहरपुर मार्ग पर अहमदपुर गांव में रेलवे क्रोसिंग के निकट स्थित कृष्णा कॉलेज में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें, रक्तदान शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय, ज़रूरतमंदों की खून की वजह से जान न जाने पाए। शिविर के उद्देश्यों से प्रभावित होकर बी-फार्मा, डी-फार्मा कर रहे छात्रों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम की है।
गौरतलब हो, जनपद के अहमदपुर में मुरारपुर क्रासिंग के निकट स्थित कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के टैगोर हॉल में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बी-फार्मा व डी-फार्मा कर रहे छात्रों के साथ प्रोफेसरों ने भी रक्तदान कर मानवता की मिशाल कायम की है। रक्तदानियों ने रक्त की अल्पता को दूर करने एवं खुद के स्वास्थ्य लाभ हेतु रक्तदान किया है। ताकि भविष्य में किसी गरीब, असहाय, ज़रूरत मंद की रक्त की कमी के कारण जान न जाने पाए। रक्तदान शिविर में प्रतिभाग करने वाले रक्तदानियों को अनेक उपहार दिए गए जिसमे फीस में 20 प्रतिशत(अधिकतम 1500) की छूट, शोल्डर बैग, कॉफी मग, टेंप्रेचर वाटर बॉटल, बॉल पेन सहित अन्य उपहार प्रदान किये गए। रक्तदानियों में मुख्यरूप से मो० जीशान, उमा प्रताप, समीर खान, शेखर, प्रशांत दीक्षित, विशाल श्रीवास्तव के साथ प्रोफेसर, एवं अन्य छात्रों ने रक्तदान कर मिशाल कायम की है।
इस अवसर पर पहली बार रक्तदान करने वाले डी-फार्मा के छात्र मो० जीशान बताते है रक्तदान करने से पहले अजीब डर सा लग रहा था लेकिन जब मन मे यह विचार आया कि किसी की जान बचाने के लिए रक्तदान करना है तो हमारे साथ साथ हमारे कई दोस्तों ने रक्तदान किया है ताकि किसी की ज़िंदगी बचाई जा सके। मैं खुद को तरो ताज़ा महसूस कर रहा हूँ। भविष्य में मुझे अगर यह पुण्य कार्य करने का अवसर मिला तो मैं पुनः रक्तदान अवश्य करूंगा और समाज के लोगों को भी इस पुण्य कार्य मे आगे आना चाहिए ताकि किसी ज़रूरत मंद की जान बचाई जा सके।