विद्यार्थी ज्ञान के प्रकाश से अपने जीवन को आलोकित करें – डा. राना
वसंत ऋतु उल्लास और ऊर्जा का प्रतीक प्रो – शैलेंद्र कुमार वर्मा
अवध विवि में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया
अयोध्या। डा. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन अयोध्या एवं व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रो. शैलेंद्रकुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि, डा. रना रोहित सिंह व डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन अयोध्या के आर्गेनाइजर डा. अनुराग तिवारी द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि बसंत पंचमी का पर्व वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है और इस दिन विद्या की देवी सरस्वती की पूजा की जाती है। यह दिन ज्ञान, कला, और संगीत के प्रति समर्पित होता है। लोग इस अवसर पर पीले वस्त्र धारण करते हैं, जो वसंत ऋतु के उल्लास और ऊर्जा का प्रतीक है। इस अवसर पर, विशिष्ट अतिथि डा राना रोहित सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि बसंत पर्व समाज में शिक्षा का महत्व, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा, और कला के क्षेत्र में नवाचार की आवश्यकता पर जोर देता हैं। जो विद्यार्थियों को प्रेरित करते हैं कि वे ज्ञान के प्रकाश से अपने जीवन को आलोकित करें और समाज के विकास में योगदान दें। कार्यक्रम के संयोजक डा. अनुराग तिवारी ने कहा कि बसंत पर्व का संदेश है कि हम अपने जीवन में सकारात्मकता, ज्ञान, और सृजनशीलता को अपनाएं, जिससे व्यक्तिगत और सामाजिक उन्नति संभव हो सके। कार्यक्रम में डा. राम जीत सिंह द्वारा अतिथियों को धन्मवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर डा., डा. रवीन्द्र भारद्वाज, डा. रामजी सिंह,, डा. राकेश कुमार, डा. आशुतोष पाण्डेय, डा. संजीत पाण्डेय, डा. श्रीश अस्थाना, डा. श्याम श्रीवास्तव, आदि शिक्षक एवं छात्र एव छात्राए उपस्थित रहे।