उत्तर प्रदेश

पृथ्वी दिवस पर एनएसएस शिविर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्रों ने किया जागरूक……

मोहनलालगंज। लखनऊ,पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को महेश प्रसाद डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में छात्रों और कार्यक्रम अधिकारियों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया और जागरूकता फैलाई।कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण सुरक्षा की शपथ के साथ हुई। इसके उपरांत पॉलिथीन प्रतिबंध, जल संरक्षण, और अधिक से अधिक वृक्षारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। छात्रों ने बताया कि किस प्रकार पॉलिथीन का उपयोग पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है और इसके स्थान पर वैकल्पिक उपायों को अपनाने की आवश्यकता है।शिविर में भाग ले रहे छात्रों ने नुक्कड़ नाटक और प्रभावशाली श्लोगनों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से उन्होंने प्लास्टिक उपयोग के दुष्परिणाम, जल संकट, और वनों की कटाई जैसे मुद्दों को सरल और प्रभावी तरीके से दर्शाया। छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियों को उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना सिंह, प्रोफेसर डॉ. डी.वी. सिंह, एवं सीमा मैम विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने छात्रों को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।अंत में सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे अपने दैनिक जीवन में छोटे-छोटे बदलावों के माध्यम से धरती को सुरक्षित और स्वच्छ बनाए रखने में योगदान देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button