उत्तर प्रदेश

प्रबंधन संकाय के छात्रों ने मनाया मैनेजमेंट डे

चित्रकूट, 22 फरवरी 2025 | महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय के छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन दिवस (मैनेजमेंट डे) मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनाया। इस मौके पर नवीन छात्रों के स्वागत तथा अंतिम वर्ष में अध्यनरत छात्रों की विदाई कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। व्यावसायिक प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. सी पी गूजर के अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संकायाध्यक्ष प्रो अमरजीत सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. विजय सिंह परिहार एवं डॉ. एस. के. अरसिया जी उपस्थित रहे। गेस्ट फैकल्टी व शोधकर्ताओं ने सहभागिता की | दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी।

मुख्य अतिथि के रूप में संकायाध्यक्ष प्रो अमरजीत सिंह ने व्यक्ति के समग्र विकास में प्रबंधन के योगदान पर व्याख्यान दिया। अध्यक्षता कर रहे विभागाध्यक्ष डॉ सी पी गुजर ने जीवन के प्रत्येक आयाम में प्रबंधन के महत्व को समझाया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ परिहार ने मुक्तकों के माध्यम से संदेश दिया | डॉ अरसिया ने बताया कि प्रबंधित रहते हुए उच्चतम शिखर को प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों ने सम्पूर्ण जीवन में प्रबंधन का मूलमंत्र लेकर व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ, समाज व पर्यावरण में जिम्मेदारी पूर्वक दायित्व निर्वहन का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button