होली की मस्ती में झूम उठे विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

बरेली । रंगों से सराबोर होली पर्व के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम कैंट स्थित युग वीणा परिसर में किया गया। इस अवसर पर वृंदावन से आए भजन गायको के भजनों पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जमकर झूमे। पुष्प वर्षा कर एक दूसरे को होली की बधाई दी गई। होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में वर्तमान कार्यकर्ताओं के साथ ही साथ पूर्व कार्यकर्ताओं ने भी होली का आनंद लिया। पुष्प वर्षा और होली की मस्ती में झूमने वालों में प्रदेश के पूर्व सह मंत्री वीरेंद्र कुमार अटल, डॉ विकास शर्मा, योगेश शर्मा, प्रजेश शर्मा, हरिशंकर गंगवार, डॉ विमल भारद्वाज, डॉ भूपेंद्र सिंह, अवनी यादव, आनंद कठेरिया, पूरनलाल लोधी, गीतासिंह, अनुष्का शर्मा, खुशीसिंह, काव्य गंगवार, रागिनी शर्मा, प्रेरणा भाजपा नेता निर्भय गुर्जर, गुलशन आनंद, विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा, नीलम जेठा, डॉ विनोद पागरानी, डॉ विमल भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल रहे।