विद्यार्थियों ने टाटा कम्पनी द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में किया शानदार प्रदर्शन
आचार्य स्कंद दास अयोध्या धाम
अयोध्या। जनता अवध इण्टर कालेज, अयोध्या के विद्यार्थियों ने टाटा कम्पनी द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों (जूनियर और सीनियर) में किया गया था।
जूनियर वर्ग में आराध्या पाठक (कक्षा 7) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड पदक, शिवांगी पाण्डेय (कक्षा 8) ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर पदक और अर्पिता मंझवार (कक्षा 8) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।सीनियर वर्ग में आकांक्षा सागर (कक्षा 9) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड, साक्षी पाण्डेय (कक्षा 11) ने द्वितीय स्थान हासिल कर सिल्वर पदक और आदित्य पाण्डेय (कक्षा 9) ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता।
विद्यालय के प्रधानाचार्य वीर विक्रमादित्य सिंह ने सभी मेधावियों को सम्मानित करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस आयोजन में टाटा कम्पनी से आई टीम का सहयोग विद्यालय के कोआर्डीनेटर आदित्य सिंह ने किया। विद्यालय की ओर से सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी गईं।