उत्तर प्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज रंगोली प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत।

संवाददाता पंकज कुमार आलापुर अम्बेडकर नगर।

अंबेडकर नगर विकास खण्ड जहांगीरगंज अंतर्गत ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में दीपावली पर्व का स्वागत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया बच्चों द्वारा बनाई गई मनमोहक रंगोली ने लोगों का मन मोह लिया। ब्लूमिंग चिल्ड्रेन एकेडमी देवरिया पंडित में कक्षा एक से लेकर सभी छात्र छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें छात्र छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा, राम मन्दिर, के साथ गणेश जी एवं लक्ष्मी जी की बेहद आकर्षक रंगोली बनाकर लोगों को आकर्षित किया। रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के संरक्षक लालमणि गोंड, व्यवस्थापक डा,श्रीकान्त मिश्र, प्रबंधक रमेशचन्द्र गुप्ता, प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली का निरीक्षण किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। निरीक्षण में कक्षा 6,4,2,9,12 की बालिकाओं एवं कक्षा 8 के बालकों द्वारा बनाई गई रंगोली को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रमेशचन्द्र गुप्ता एवं प्रधानाचार्या सीमा गुप्ता ने प्रतियोगिता में चयनित छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर शिक्षक विभयराज उपाध्याय, दिलशाद, प्रेम, सुनील, पवन, रामनरेश, आकाश, संदीप कुमार, शिक्षिकाएँ सुमन, जयमाला, अंजनी, अंजू, सीमा, नीतू, संध्या, कुमुद, प्रियंका, ममता, खुशबू आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button