-फर्जी एफडी तैयार कर पैसों का करता था गबन
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा। देहात पुलिस के हाथ सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। कूटरचित कर फर्जी एफडी तैयार कर लोगों के करोड़ों रुपए को हजम कर 8 माह से फरार चल रहे आरोपी अभियुक्त को कोतवाली देहात पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया।
सोमवार को कोतवाली देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हाथ लगी है। कौड़ियां थाना क्षेत्र के रानी परसिया गांव निवासी राम कैलाश कई माह से फरार चल रहा था। जिसके उपर लोगों के करोड़ों रुपए के गबन का आरोप था। बताया जाता है कि पकड़िया जोत थाना कौड़ियां के राजेश कुमार ने कौड़ियां थाने में लिखित तहरीर दिया था। जिसमें आरोप था कि अभियुक्त राम कैलाश कोतवाली देहात क्षेत्र में ग्रहक सेवा केंद्र चलाता है। जोकि लोगों के साथ कूटरचित व धोखाधड़ी कर करोड़ो रुपए हजम कर लिए। जिस पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। बताया जाता है कि आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया की आरोपी लोगों की कूटरचित ढंग से एफडी तैयार कर लोगों के पैसों को बैंक में जमा न कर अपने पास रख पासबुक में अपने हाथों से पैसा चढ़ा देता था। उन्होंने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली। जिसपर कोतवाल संजय कुमार सिंह, निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल बंका सिंह समेत 6 लोगों की टीम ने आरोपी को चंदवतपुर पिपरा पदुम के पास गिरफ्तार किया गया है।