दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन ।
अनिल कुमार द्विवेदी
बी न्यूज दैनिक
गोण्डा । नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के तत्वावधान में गंगा प्रसाद मिश्रीलाल इंटर कॉलेज कौड़िया बाजार में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ल, जिलाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ अजीत सिंह, जिला अध्यक्ष प्रधान संघ उमापति त्रिपाठी और कॉलेज के प्रबंधक कृष्ण गोपाल गुप्ता , विनय श्रीवास्तव रहे।
मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन में अनुशासन और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
प्रतियोगिता में विकास खण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । दौड़, कबड्डी , खो – खो , साइकिल दौड़ और वॉलीबॉल जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया । जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दो दिवसीय है , वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कौड़िया बाजार टीम विजेता व बेलवाभान की टीम उपविजेता हुई है । कबड्डी बालिका वर्ग में कौड़िया की टीम विजेता एवं बिछुड़ी की टीम उपविजेता हुई । निर्णायक भूमिका में रुकसाना , राज उपाध्याय , अभय शुक्ला , अंशिका भाष्कर , शिव शंकर आर्या रहे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन नेहरू युवा केंद्र गोंडा की टीम और राधे फाउण्डेशन के आयोजन समिति ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता, शिक्षकगण और युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी गई।